18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत स्तर पर हो डिजिटल लाइब्रेरी, गरीब बच्चों का संवरेगा भविष्य

जिले की प्रत्येक पंचायतों में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी की आकांक्षा महिला संवाद कार्यक्रम में व्यक्त की जा रही है

किशनगंज

. जिले की प्रत्येक पंचायतों में आधुनिक डिजिटल लाइब्रेरी की आकांक्षा महिला संवाद कार्यक्रम में व्यक्त की जा रही है. बहादुरगंज प्रखंड की बनगामा पंचायत की सवेरा खातुन ने कहा कि डिजिटल क्लासरूम वाली लाइब्रेरी होने से गांव-पंचायत स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर घर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आसानी से प्राप्त हो सकेगी. पाठ्यक्रम के साथ–साथ उन्हें अन्य विषयों की किताबें, उपलब्ध हो सकेंगी. उनके व्यक्तिव निर्माण, करियर के चुनाव में सुविधा होगी. किशनगंज जिले के सातों प्रखंड में दोनों पालियों में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. रविवार को बीस ग्राम संगठन में कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिलाएं मंच पर अपने मन की बात, सभी के साथ, साझा कर रही हैं. उनके विचार, अनुभव, सुझाव को सुना जा रहा है. साथ ही, उसे लिखित रूप में दर्ज भी किया जा रहा है. ताकि भविष्य में उस पर नीतिगत फैसले, योजनाएं बनाई जा सके. दिघलबैंक प्रखंड के करुआमनी पंचायत की योशोदा देवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बयाता कि सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिल रहे आरक्षण का लाभ लेकर उनकी बेटी टीचर की नौकरी कर रही है. सामाजिक और आर्थिक तौर पर सशक्त हुई है. बनगामा पंचायत के ख़ुशी ग्राम संगठन से जुड़ी सीता सोरेन ने कहा कि गांव–टोलो में सोलर लाईट की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रकाश जीवन के अंधेरों को दूर भगाता है. रौशनी के प्रबंध से गांव–टोलों में सुरक्षा की स्थिति बेहतर होगी. कोचाधामन प्रखंड के गरगांव पंचायत की अजमेरी खातुन ने आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि, बढ़ाने के संबंध में अपनी आकांक्षा व्यक्त की. महिलाएं वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन राशि बढ़ाने की मांग, अधिकांश रूप से महिला संवाद कार्यक्रम में व्यक्त कर रही हैं. टेढ़ागाछ के चिलहनिया पंचायत की संजना प्रवीण मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लाभ के बारे में अपने अनुभव साझा किए. ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत स्थित रानी ग्राम संगठन की श्यामा देवी ने अपनी आकांक्षा व्यक्त करते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर अन्न भंडारण केंद्र बनने चाहिए. किसानों को कम दर पर भंडारण की सुविधा पंचायत स्तर पर मिलने से फसलों के रख-रखाव के साथ–साथ उचित समय पर बिक्री से अच्छी कीमत प्राप्त हो सकेगी. महिलाएँ खुल कर अपनी बातें रख रही हैं. बिना किसी झिझक और संकोच के महिला संवाद कार्यक्रम में वे अपनी आकांक्षा व्यक्त कर रही हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर जीवन में तरक्की करने वाली महिलाएँ अपना अनुभव साझा कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel