दिघलबैंक. थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह की तत्परता से दिघलबैंक बाजार में हुई चोरी का खुलासा कुछ ही घंटों में कर लिया गया. आज सुबह सूचना मिली कि बाजार स्थित सचिदानंद सिंह की दुकान में चोरी हो गयी है. पुलिस टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो चोरों की पहचान की गयी, जो दुकान से दो एलईडी टीवी ले जाते हुए नजर आए. गिरफ्तार आरोपियों में इमरान, पिता गुलाम अख्तर, निवासी दिघलबैंक बाजार,वहीं दूसरा सोहेल, पिता नुरुल, निवासी चूड़ीपट्टी, थाना दिघलबैंक, जिला किशनगंज शामिल हैं. चोरों की निशानदेही पर चोरी के दोनों एलईडी टीवी अमर कुमार, पिता पृथ्वी चंद्र साह, दिघलबैंक निवासी, के घर से बरामद किए गए. पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस त्वरित कार्रवाई और सफलता के लिए स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की और थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के नेतृत्व की प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

