किशनगंज.किशनगंज सदर अस्पताल में सोमवार को एक गर्भवती महिला को ई-रिक्शा में ही जुड़वा बच्चों को जन्म देना पड़ा. दरअसल सुबह महिला प्रसव के लिए अस्पताल जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गई. उसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया. परिजनों को मजबूरी में खुद ही प्रसूता और उसके दोनों नवजात बच्चों को लेबर रूम में ले जाना पड़ा. यह घटना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करती है. महिला के पिता मोहम्मद इसाक ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि अस्पताल कर्मचारियों ने हमारी कोई मदद नहीं की और हम लोग खुद जज्जा व बच्चा को प्रसव वार्ड पहुंचाना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

