19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमा सुरक्षा के लिए ग्रामीणों की भूमिका अहम, रहें सतर्क

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेंट विलेज पांचगाछी में मंगलवार को एसएबसी 12वीं वाहिनी की ओर से ग्राम समन्वय बैठक वाहिनी कमांडेंट बरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई

एसएसबी अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ की समन्वय बैठक, कई विषयों पर चर्चा

दिघलबैंक

भारत-नेपाल सीमा पर स्थित वाइब्रेंट विलेज पांचगाछी में मंगलवार को एसएबसी 12वीं वाहिनी की ओर से ग्राम समन्वय बैठक वाहिनी कमांडेंट बरजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सहायक कमांडेंट मनोज कुमार, धनतोला पंचायत के मुखिया लखी राम हसदा, वार्ड सदस्य तेज नारायण गिरी, कलाम, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक कुरीतियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. कमांडेंट श्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि सीमा पास के निवासी ही देश की पहली रक्षा पंक्ति हैं. आपकी सतर्कता ही देश की सुरक्षा है. सीमा सुरक्षा के लिए ग्रामीणों की भूमिका अहम है. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत एसएसबी को सूचित करें. पश्चिम बंगाल में चल रही स्पेशल इंटेलिजेंस रिक्रूटमेंट (एसआईआर) अभियान के तहत अनजान लोगों पर विशेष नजर रखें. स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता ही सेवा” का संदेश देते हुए गांव को प्लास्टिक मुक्त और स्वच्छ रखने का आह्वान. पर्यावरण संरक्षण के लिए हर परिवार कम से कम दो पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करें.

सार्वजनिक संपत्ति का संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य

सार्वजनिक संपत्ति (बस, रेल, स्कूल आदि) हमारी साझा धरोहर है, इसका संरक्षण हर नागरिक का कर्तव्य है. सीमावर्ती गांवों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए स्वयं सहायता समूह या समितियां गठित करने का प्रस्ताव दिया. एसएसबी इन समितियों से राशन, दूध, पनीर आदि सामग्री खरीदकर स्थानीय लोगों को प्रोत्साहित करेगी. नशा (शराब, गांजा, तंबाकू आदि) समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है. नशे से दूर रहें और दूसरों को भी समझाएं. मुखिया श्री लखी राम हसदा ने एसएसबी के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी बैठकें नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि गांव और बल के बीच विश्वास और मजबूत हो. ग्रामीणों ने भी सभी प्रस्तावों पर सहमति जताई और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया. बैठक के अंत में कमांडेंट श्री बरजीत सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि एसएसबी न केवल सीमा की रक्षा करती है, बल्कि सीमावर्ती गांवों के विकास और सुरक्षा में हर कदम पर साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel