– सांसद, विधायक के नेतृत्व में डीएम से मिला एक शिष्टमंडल किशनगंज जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात की. जिले में प्रस्तावित सेना कैंप को अन्यत्र सरकारी जमीन पर स्थापित करने और क्षेत्र के कई अन्य समस्याओं को लेकर मुलाकात की. यह मुलाकात शुक्रवार को स्थानीय सांसद डॉ मो जावेद आजाद व विधायक कमरूल हुदा के नेतृत्व में की गयी. मालूम हो कि किशनगंज जिले के कोचाधामन अंचल अंतर्गत सतभीट्टा कन्हैयाबाड़ी, बहादुरगंज अंचल अंतर्गत नटुआपाड़ा और सकोर मौजा अंतर्गत प्रस्तावित फौजी कैंप को लेकर ढाई सौ एकड़ जमीन अधिग्रहण हेतु प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिसे लेकर किसान और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा विरोध जताया जा रहा है. सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा कि किशनगंज में प्रस्तावित सेना के कैंप का निर्माण ऐसे जगह हो जहां कम से कम लोगों को विस्थापित होना पड़े. उन्होंने कहा कि प्रस्तावित सेना के कैंप की वजह से हजारों लोग बेघर और भूमिहीन हो जायेंगे. वहीं मौके पर मौजूद विधायक कमरुल हुदा ने कहा कि इस जमीन के अधिग्रहण से किसानों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ जाएगी. उन्होंने बताया कि जिला पदाधिकारी के द्वारा मामले पर संज्ञान लिया गया है और उन्होंने सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है. साथ ही सांसद डॉ जावेद आजाद ने जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए आमजनों के लिए सरकारी राहत सुविधाओं की व्यवस्था, बच्चों के लिए विद्यालयों का उचित समय-सारिणी के अनुसार संचालन, पैक्स में धान अधिप्राप्ति सहित अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, कांग्रेस नेता प्रो मुसब्बिर आलम, जिप सदस्य नासिक नदीर, मुश्ताक आलम, संतोष राज चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

