9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नवजात को प्लास्टिक में भर सड़क किनारे झाड़ी में फेंका

नवजात को प्लास्टिक में भर सड़क किनारे झाड़ी में फेंका

दिघलबैंक. मानवीय संदेना को तार-तार व ममता को शर्मसार कर देने वाली मामला प्रकाश में आया है. जहां एक कलयुगी मां ने नवजात शिशु को सड़क के किनारे बांस झाड़ के समीप फेंक कर फरार हो गई. मामला प्रखंड के ताराबरी पंचायत अंतर्गत उदगाड़ा वार्ड संख्या चार का है. मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब उदगाड़ा गांव निवासी सबीना खातून सुबह करीब छह बजे अपनी गायों को लेकर खेत में जा रही थी. उसी समय उसे सड़क किनारे बांस झाड़ के समीप पन्नी में लिपटा नवजात शिशु दिखाई दिया. वह फौरन आकर उस नवजात को उठाया. उसने देखा तो बच्चा जीवित था. उसने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय जिप सदस्य प्रतिनिधि मुफ़्तीअतहर जावेद को दी और स्थानीय लोगों की मदद से वह महिला उस बच्चे को घर ले आई. घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक के प्रभारी डॉक्टर एनामुल हक ने तुरंत मेडिकल टीम भेजी. गंधर्वडांगा थाने से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां नवजात शिशु के प्राथमिक उपचार के उपरांत उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया. नवजात का स्वास्थ्य अभी ठीक बताया जा रहा है. इस हृदयविदारक घटना ने समाज के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. आखिर ऐसी कौन-सी मजबूरी रही होगी कि माता-पिता को अपनी ही नवजात शिशु को फेंकने पर मजबूर होना पड़ा? क्या यह गरीबी का परिणाम है, सामाजिक दबाव का असर है या फिर कोई और वजह, अब कारण जो हो, लेकिन यह सच है कि उदगड़ा गांव के जागरूक नागरिकों और पुलिस प्रशासन की तत्परता से इस मासूम की जान बच गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel