किशनगंज
जिले में शनिवार को तापमान न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस रहा. जिसके कारण ठंड का प्रकोप जारी है. नप ने लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है.नप ने लोगों से अपील की है कि वे ठंड में सावधानी बरतें और अपने घरों में हीटर, ब्लोअर व आग जलाकर जाड़ा से बचने का उपाय करें. इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग ने शिशुओं, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है.
रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा जिले में कंबल वितरण का कार्य किया जा रहा है. अब तक 350 लोगों के बीच कंबल वितरित किए जा चुके हैं और आगे भी वितरण जारी रहेगा.मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले दो-तीन दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

