किशनगंज. शहर के देवघाट खगडा के चल रहे रमजान नदी सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण मुख्य पार्षद इंद्रदेव पासवान एवं वार्ड पार्षद सुशांत गोप ने किया. निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का जायजा लिया गया. इस दौरान विभाग के अभियंता एवं सहायक अभियंता और संवेदक मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार कार्यों की गुणवत्ता सहित चल रहे कार्यों में संतोषजनक स्थिति पाया गया. साथ ही मुख्य पार्षद द्वारा चल रहे कार्य पक्कीकरण से ज़्यादा नदी के गाद सफ़ाई पर ज़ोर दिया गया. वहीं संबंधित विभाग के द्वारा सरकारी ज़मीन छोड़ी जा रही है जिसमें तत्काल अंचलाधिकारी से बात कर ख़ाली ज़मीन की नापी का सुझाव दिया गया गया. वहीं 15 दिनों के अंदर भौतिक निरीक्षण नगर परिषद जांच समिति के के द्वारा जारी करने व जांच प्रतिवेदन जिला पदाधिकारी व संबंधित विभाग को सुपुर्द किया जाएगा. इस प्रकार की अद्यतन स्थिति और प्रगति रिपोर्ट के आधार पर संवेदक को निर्देश दिया जायेगा. इस दौरान नप टीम में अभियंता व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

