20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उच्च विद्यालय ठाकुरगंज का मॉडल स्कूल भवन हुआ जर्जर

उच्च विद्यालय ठाकुरगंज का मॉडल स्कूल भवन हुआ जर्जर

ठाकुरगंज. करोड़ो की लागत से उच्च विद्यालय ठाकुरगंज परिसर में बना मॉडल स्कूल बिना इस्तेमाल हुए ही जर्जर हो चुका है. लगभग 7 करोड़ रुपये की लागत से वर्ष 2014 में निर्मित यह भवन अपने स्थापना काल से ही बंद पड़ा है. बंद पड़ा यह स्कूल भवन इस्तेमाल नहीं होने के कारण जर्जर हो चुका है. जिसके बाद पिछले दिनों ठाकुरगंज विधायक गोपाल अग्रवाल ने इस भवन का मुआयना कर जर्जर हालत पर चिंता व्यक्त की और विभागीय सचिव को पत्र लिख कर इस भवन के जीर्णोधार की मांग की है. अपने पत्र में ठाकुरगंज विधायक श्री अग्रवाल ने इस भवन के जर्जर हालात का जिक्र करते हुए कहा की आवश्यक रखरखाव के अभाव में भवन की दीवारों में गहरी दरारे उत्पन्न हो गई है , जगह जगह प्लास्टर उखड़ गया है एवं खिड़की दरवाजे भी टूट गए है ऐसी हाल में छात्रों की सुरक्षा तथा अध्यन दोनों प्रभावित हो रहे है. बताते चले इंटर स्तरीय विद्यालय में अपग्रेड के बाद इंटर की शिक्षा के लिए तीन मंजिला मॉडल स्कूल भवन का निर्माण विद्यालय परिसर में हुआ था. सात करोड़ की की राशि से निर्मित इन भवनों का निर्माण के बावजूद विभागीय उदासीनता के कारण ये भवन शोभा की वस्तु बनी रही बताते चले विद्यालय के मुख्य परिसर में 17 कमरे है. वहीं मॉडल हाई स्कूल में 14 तो नए बने भवन में चार कमरे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel