किशनगंज. एक युवती ने युवक पर अश्लील तस्वीर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में पीड़िता के बयान पर कुचियाबाडी निवासी आरोपित युवक चिरंजीव सिंह के विरुद्ध शुक्रवार की शाम प्राथमिकी दर्ज की गई. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवती एमजीएम मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग स्टाफ है. पढ़ाई के दौरान आरोपित युवक से पीड़िता की जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों के बीच फोन और वीडियो कॉल पर भी बातचीत होती थी. इस दौरान युवक ने धोखे से पीड़िता की अश्लील तस्वीर ले ली. कुछ दिन बाद आरोपित युवक ने युवती को शादी का प्रस्ताव दिया. युवती ने पिता से शादी की बात करने की बात कही. वहीं युवती के पिता ने आरोपित युवक के पिता से दोनों के रिश्ते की बात की तो आरोपित युवक के पिता ने शादी से साफ इंकार कर दिया. इस बीच युवती का कहीं अन्य जगह रिश्ता तय होने पर आरोपित युवक आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने की धमकी देता है. मना करने पर रुपये की मांग करता है. परेशान होकर पीड़ित युवती ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी. तेरह दिनों पूर्व युवती के पिता आरोपित के पिता से बात करने गए तो आरोपित युवक के परिजनों ने युवती के पिता के साथ दुर्व्यवहार किया. पीड़िता के बयान पर महिला थाने की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और महिला थाने में मामला दर्ज करवाया गया. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि पीड़ित युवती के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है