10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि महाविद्यालय में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

कृषि महाविद्यालय में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय अर्राबाड़ी के किसान प्रशिक्षण केंद्र में गोइंग टू स्कूल संस्था द्वारा प्रायोजित पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ. प्रशिक्षणार्थियों को जैविक खेती की नवीन तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित की गयी. प्रशिक्षण में जिले के 25 प्रशिक्षणार्थियों के साथ उनके इकाइ प्रमुख अमित कुमार सिंह ने भाग लिया. समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के डीन सह प्राचार्य डॉ के सत्यनारायण ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जैविक खेती न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक है, बल्कि यह किसानों की आय बढ़ाने व मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. उन्होंने प्रतिभागियों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान को अपने खेतों व क्षेत्र में व्यवहारिक रूप से अपनाएं. कार्यक्रम के दौरान जैविक खाद व जैव उर्वरक निर्माण, जीवामृत, बीजामृत, वर्मी कम्पोस्ट, फसल चक्र, मिश्रित खेती, प्राकृतिक कीट व रोग प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया. प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं व्यवहारिक बताया. इस अवसर पर प्रभारी एसीएस डॉ संजय कुमार सहाय, प्रशिक्षण प्रभार डॉ स्वराज कुमार दत्ता, एसी रामज्ञान महतो, महाविद्यालय के वैज्ञानिक एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए तथा सभी अतिथियों एवं आयोजकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया. बता दें कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम क्षेत्र में जैविक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक पहल सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel