11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जुमे पर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज

जुमे पर अकीदतमंदों ने अदा की नमाज

पौआखाली. शुक्रवार को रमजान उल मुबारक माह के तीसरे जुमे की नमाज मस्जिदों में पूरे अकीदत के साथ अदा की गई. मस्जिदों में पहले खुतबा हुआ फिर नमाज अदा की गई. इस दौरान मस्जिदों में इमाम और आलिम माह ए रमजान की अहमियत, सवाब और दीन की बातों पर विशेष तकरीर पेश की. इस दौरान पाक पवित्र होकर मुस्लिम समाज के लोग कुर्ता पाजामा और सिर पर टोपी लगाए मस्जिदों में पहुंचे और जुमे की नमाज अदा की. इसकेबाद नमाजियों ने एक दूसरे को मुबारकबाद भी पेश की. नगर पंचायत पौआखाली में गुदरी बाजार, मुख्य बाजार, नानकार, शीशागाछी, मेलाग्राउंड, एलआरपी चौक की मस्जिदों समेत आसपास के भौलमारा, डुमरिया, रसिया, खारुदह, सरायकुड़ी, खानाबाड़ी, मालिनगांव, बंदरझूला, जियापोखर, सुखानी, तातपौआ आदि अन्य स्थानों में मुस्लिम समाज के पुरुषों ने मस्जिदों में नमाज अदा की. रमजान उल मुबारक माह में तीसरा जुमा मगफिरत के अशरे में पड़ा है. वैसे तो इस्लाम धर्म में जुमे के दिन खास फजीलत होती है उसपर रमजान के पवित्र माह में जुमे की नमाज का काफी महत्व बढ़ जाता है. जुमे की नमाज एक तरह से ईद जैसी ही होती है जिसमें मुस्लिम समाज के पुरुष वर्ग सामूहिक तौर पर एकत्रित होकर जौहर की नमाज के वक्त जुमे की नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद पेश करते हैं. गौरतलब हो कि माह ए रमजान के दौरान शुक्रवार को 20वां रोजा भी अच्छे से मुकम्मल हो गया है शुक्रवार को जगह जगह दावत ए इफ्तार का भी खूब आयोजन हुआ, जहां काफी तादाद में रोजेदार शामिल हुए. रोजेदारों ने खजूर से रोजा खोलकर इफ्तार का जमकर लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel