दिघलबैंक. बिहार राज्य के किशनगंज जिला अंतर्गत दिघलबैंक पंचायत के लिए यह अत्यंत गर्व व खुशी का विषय है कि दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह ने सिक्किम राज्य के नामची जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत नामफिंग की बैठक में जाकर अपना संबोधन दिया. इस अवसर पर उन्होंने पंचायत स्तर पर किए जा रहे विकास कार्यों, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व जनसहभागिता से जुड़े अनुभव साझा किये. सिक्किम में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान मुखिया प्रतिनिधि सिंह ने नामफिंग पंचायत के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा एवं प्रशिक्षण में भाग लिया. इस दौरान दिघलबैंक पंचायत में कराये गये स्वच्छता अभियान, आधारभूत संरचना विकास, जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने, पारदर्शिता व पंचायत के सशक्तिकरण से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस प्रवास का उद्देश्य कुछ सीखना-कुछ सिखाना रहा. उन्होंने कहा कि नामफिंग पंचायत की स्वच्छता व्यवस्था, अनुशासित कार्यप्रणाली व विकास को लेकर अपनाए गए नवाचारों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसे वे वापस आकर दिघलबैंक पंचायत में लागू करने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

