किशनगंज पिछले एक सप्ताह से पूरा जिला शीतलहर के चपेट में है. बुधवार को इसका तेवर अधिक तीखा रहा. कुहासे ने परेशानी बढ़ा रखी है. सुबह पारा 10 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान गिरने से शीतलहर का कहर बढ़ गया. कनकनी वाली ठंड लोगों को परेशान करती रही. पछिया हवा ने लोगों को थरथराने पर विवश किया. कश्मीर घाटी व हिमाचल में भारी बर्फबारी हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार पांच से सात किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली पछुआ हवा चल रही है. फिलहाल मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है. कोहर के चपेट में पूरा जिला है, धूप का दिन में कभी कुछ समय के लिए दर्शन हो जाये तो वहीं काफी है. धूप में थोड़ी भी गर्मी नहीं होती है साथ ही ठंड़ी हवा चलने से धूप में रहने पर लोग थरथराने लगते हैं, इस वजह से कनकनी और भी बढ़ रहा है. हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने आम लोगों को झकझोर कर रख दिया है. गर्म कपड़ों को चीर कर हड्डियों को हिलाने वाली ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने जितने कपड़े पहने वे उतने ही कम पड़ गए. आम-जनजीवन का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. छोटे बच्चे के साथ-साथ बुर्जुग काफी परेशान है. सुबह आफिस और जरूरी काम के लिए निकलने वाले आदमी के लिये ठंड अभिशाप बन रहा है. इस कनकनी में झुग्गी-झोपड़ी व सड़क किनारे रहनेवाले लोग परेशान रहे. घने कोहरे के कारण दिन में भी रात का नजारा सामने रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

