ठाकुरगंज. मंगलवार को ठाकुरगंज नगर स्थित स्वामी विवेकानंद बस पड़ाव का डाक हुआ. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बस पड़ाव के डाक के लिए बंदोबस्तदार उपस्थित हुए थे. इस दौरान जवादुल हक ने ठाकुरगंज विवेकानंद बस पड़ाव के लिए 20 लाख 03 हजार रुपये से अधिक बोली लगाकर डाक अपने नाम किया. जबकि बस पड़ाव में संचालित सामुदायिक डीलक्स शौचालय का डाक 02 लाख एक हजार दो सौ रुपये में हुआ. कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि डाक से प्राप्त होने वाला राजस्व नगर विकास निधि में जमा किया जाएगा. जिसे नगर में विभिन्न योजनाओं के तहत विकास कार्यों में खर्च किए जाएंगे. इस मौके पर मुख्य पार्षद सिकंदर पटेल लिपिक मो अजीज सहित नगर के अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है