27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन व प्लेटफॉर्म में नहीं मिल रही कुल्हड़ में चाय

पूर्व रेल मंत्री का आदेश बेअसर

ठाकुरगंज.

ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन के स्टॉल पर रेल यात्रियों को कुल्हड में चाय नहीं मिलती है. रेल यात्री स्टॉल पर जब भी कुल्हड़ में चाय की डिमांड करते हैं, तो स्टॉल संचालक ऊपर के आदेश बताते हुए प्लास्टिक के कप में चाय देते हैं. बताते चलें कि तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वर्ष 2020 में ही देश की सभी स्टेशनों पर केवल कुल्हड़ में चाय बेचने की घोषणा की थी. इसके बाद ठाकुरगंज रेलवे स्टेशन पर भी यह सुविधा शुरू हुई थी. स्टेशन के दोनों टी स्टॉल पर रेल यात्रियों को कुल्हड़ में चाय दी जाने लगी थी, लेकिन पिछले कुछ माह से अचानक यात्रियों को कागज के कप में ही चाय दी जा रही है. इससे यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है और तो और इस मामले में रेल अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं.

प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत लिया गया था निर्णय

बताते चलें वर्ष कि 2020 में यह घोषणा करते वक्त रेलमंत्री ने कहा था कि सरकार की यह योजना है, देश के हर रेलवे स्टेशन पर सिर्फ कुल्हड़ में चाय बिकेगी. प्लास्टिक मुक्त भारत में रेलवे का यह भी योगदान रहेगा. इससे लाखों कुम्हार परिवारों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा था कि एक जमाना था जब रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती थी, यह पर्यावरण के लिहाज से भी बेहतर था और गंदगी भी कम होती थी. उसी दौर को फिर से लाया जाएगा.

स्टेशन पर एक दिन में बिकती है करीब एक हजार कप चाय

ठाकुरगंज स्टेशन पर चार टी स्टॉल हैं, जिनसे प्रतिदिन करीब एक हजार कप चाय बिकती है. वहीं ट्रेनों में वेंडरों द्वारा प्रतिदिन करीब पांच सौ कप चाय बेची जाती है. जानकारी के अनुसार एक दिन में स्टेशन से करीब 1000 हजार कप चाय बिकती है. इतनी बड़ी संख्या में डिस्पोजल का भी उपयोग किया जाता है जो कि पर्यावरण व यात्रियों के शरीर के लिए नुकसानदायक है.

डिस्पोजेबल ग्लास में चाय पीने के नुकसान

डिस्पोजल पॉलीस्टीरीन से बनते हैं. जब इसमें गरम चाय पीते हैं तो इसके साथ हानिकारक तत्व शरीर में पहुंच जाते हैं, जो कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं. इसमें चाय पीने से बेवजह थकान, एकाग्रता की कमी, हार्मोन असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं. डिस्पोजल कप में चाय पीने से किडनी को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें