टेढ़ागाछ.प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला स्थापना दिवस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जहांन अली मस्तान क्रिकेट स्टेडियम टेढ़ागाछ में सोमवार को फाइनल मुकाबला तैमूर अली मुसहारा एवं पंचायत किंग कूचहा के बीच खेला गया. जिसमे तैमूर अली मुसहारा क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंचायत कूचहा टीम निर्धारित 16 ओवर में गोलू पंजाब की 45 रनों की पारी के बदौलत मात्र 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी तैमूर अली मुशहारा की टीम 13.4 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. और फाइनल मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. विजेता टीम को कमेटी के द्वारा विधायक अंजार नईमी के हाथों से दो लाख का चेक प्रदान किया. रनर टीम पंचायत कूचहा किंग को समाजसेवी मुस्ताक आलम एवं मुस्ताक शम्सी के द्वारा एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार काका को दिया गया. जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और बल्लेबाजी करते हुए 16 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया. काका को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुखिया प्रतिनिधि शहजाद आलम के ने प्रदान किया. वहीं पंचायत पूछा किंग के कप्तान सोनू सिंह इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज बने जिन्होंने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट मैं सबसे अधिक रन बनाएं और गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट झटके. फाइनल मैच में अंपायरिंग की संदीप चक्रवर्ती एवं राजकुमार डोगरा ने संभाला. कॉमेंटेटर की भूमिका में मिर्ज़ा, नवाज हिंदुस्तानी व नाकिर आलम ने संभाला, स्कोरर में उमर सिद्दीकी, हिमायत अली एंव उम्र इंतेखाब ने अपना योगदान दिया. मैच के आयोजन कर्ता अबू बसर,राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, गोविंद तिवारी,आदिल आलम,वकील आजाद इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है