10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से शुरू होगा खगड़ा मेला व मकर संक्रांति महोत्सव

आज से शुरू होगा खगड़ा मेला व मकर संक्रांति महोत्सव

36वें जिला स्थापना दिवस पर दो दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम, जॉली मुखर्जी और कुमार सत्यम बिखेरेंगे सुरों का जादू

किशनगंज. कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार से शहीद अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में 36वां जिला स्थापना दिवस, मकर संक्रांति महोत्सव और खगड़ा मेला महोत्सव-2026 का आगाज होने जा रहा है. 14 और 15 जनवरी को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय महोत्सव का भव्य शुभारंभ 14 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे किया जाएगा. पूरे कार्यक्रम का संचालन मशहूर एंकर तान्या सिन्हा और शैलेश कुमार करेंगे.

स्थानीय कलाकारों को मिलेगा बड़ा मंच

महोत्सव के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले के 60 कलाकारों का चयन किया गया है. ये कलाकार दोनों दिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा भी कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे.

आज गूंजेंगी गजलें, कल बॉलीवुड का तड़का

महोत्सव की पहली शाम यानी 14 जनवरी को मशहूर गजल गायक कुमार सत्यम अपने सुरों से समां बांधेंगे, जबकि स्टैंड-अप कॉमेडियन सौरभ कुमार लोगों को गुदगुदाएंगे और डॉ. तिष्या अपनी कविताओं का पाठ करेंगी. वहीं, 15 जनवरी की शाम बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर जॉली मुखर्जी, गायिका नीलोफर शबनम और स्टैंड-अप कॉमेडियन वीआईपी (VIP) अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.

फेसबुक लाइव के जरिए घर बैठे उठाएं लुत्फ

जिला प्रशासन ने इस बार तकनीक का बेहतर उपयोग करते हुए पूरे कार्यक्रम के फेसबुक लाइव प्रसारण की व्यवस्था की है. जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से आम लोग घर बैठे भी इस सांस्कृतिक महाकुंभ का आनंद ले सकेंगे. महोत्सव को लेकर स्टेडियम और पूरे खगड़ा क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel