पुलिस ने तत्काल पहुंचकर अपराधियों से बरामद किये एसएसबी से छीने के गये हथियार किशनगंज.एसएसबी 19 वीं वाहिनी किशनगंज की टीम फेक करेंसी की सूचना पर अपराधियों का पीछा कर रही थी. सोमवार को जब एसएसबी की टीम बेलवा के समीप पहुंची और एक युवक को पकड़ने लगी. तभी युवक ने अपहरण किए जाने का हल्ला मचा दिया. इसके बाद मौके पर जुटी असामाजिक तत्वों की भीड़ ने जवानों को चारों तरफ से घेरकर उन्हें बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट भी की. वहीं भीड़ में शामिल कुछ लोगो ने जवानों का हथियार भी छीन लिया.
एसएसबी जवान अपना सर्विस आईकार्ड भी दिखा रहे थे लेकिन भीड़ ने उनकी एक नहीं सुनी. एसएसबी 19 वीं बटालियन के जवानों पर भीड़ के हमले में पांच जवान घायल हो गए. सूचना मिलने पर एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, ठाकुरगंज व अर्राबारी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जवानों को भीड़ से छुड़ाकर थाना ले गयी और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है. आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. वहीं वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस उपद्रवी तत्वों की पहचान कर रही है. साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.भीड़ ने छीन लिए थे हथियार
भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों ने जवानों के साथ मारपीट की और जवानों के हथियार छीन लिए थे. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जवानों के हथियार बरामद किए.जवानों ने दिखाए थे आईकार्ड
एसएसबी जवानों ने भीड़ को अपने सर्विस आईकार्ड दिखाए थे और भीड़ को अपराधियों की बातों में ना आने की अपील भी की. लेकिन भीड़ इतनी उग्र थी कि वो जवानों की किसी बात पर ध्यान ही नहीं दे रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है