दिघलबैंक. भारत नेपाल सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी मुख्यालय पलसा ने गुप्त सूचना के आधार पर सीमावर्ती क्षेत्र से पांच तस्करी के मवेशियों को जप्त किया है. मिली जानकारी देते हुए पेट्रोलिंग कमांडर एएसआई, जीडी भरत सेन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्करों द्वारा नेपाल से मवेशियों की तस्करी कर बाहर ले जाने के फिराक में है.इसी सूचना के आधार पर एसएसबी जवानों ने बॉडर पिलर संख्या 138 के समीप बेलडांगी गांव के पास 5 मवेशियों को जप्त किया गया.तस्कर एसएसबी जवानों को देखर नेपाल की ओर भाग निकले. इस कार्रवाई में अन्य एसएसबी जवान साथ थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है