गलगलिया. स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान मंगलवार को 41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रानीडंगा द्वारा सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के निर्देश पर स्वच्छता मिशन के अंतर्गत एक प्रेरणादायक रोड मार्च के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के महानिरीक्षक वंदन सक्सेना बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. श्री सक्सेना ने कहा कि स्वच्छता एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संकल्प है. महात्मा गांधी का सपना था कि हमारा देश स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ हो. स्वच्छता पखवाड़ा उसी दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. स्वच्छता केवल सफाईकर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है. जब हम अपने घर, स्कूल, कार्यस्थल और आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखते हैं, तभी हम वास्तव में प्रगति की ओर बढ़ते हैं. महानिरीक्षक ने पखवाड़े के दौरान सफाई का नियमित अभ्यास, अपने आसपास गंदगी न फैलाने, दूसरों को भी प्रेरित करने, प्लास्टिक मुक्त वातावरण बनाने, सिंगल-यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने, कचरे का सही प्रबंधन – गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डालने का आह्वान किया. कहा कि स्वच्छता केवल बाहर की सफाई नहीं, बल्कि हमारे विचारों, व्यवहार और आदतों की भी सफाई है. जब हम अच्छे कर्म करते हैं, अनुशासन का पालन करते हैं और समाज के हित के लिए काम करते हैं, तब हम वास्तविक स्वच्छता का पालन करते हैं. उन्होंने उपस्थित आमजनों से अपील की कि इन दो हफ्तों को केवल कार्यक्रम न मानकर इसे जीवनशैली बनाने की दिशा में पहला कदम समझें. श्री सक्सेना ने स्वच्छता संबंधी जागरूकता के साथ स्वच्छता कार्य में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की संकल्पना के साथ हरी झंडी दिखाकर रोड मार्च को रवाना किया. रोड मार्च पार्टी में बहुतायत संख्या में कार्मिक स्वच्छता संबंधी स्लोगन पट्ट के साथ वाहिनी के तीस्ता मैदान से आरपी गेट संख्या 3 से होते हुए बागडोगरा एयरपोर्ट जानेवाले ग्रामीण रास्ते से होते हुए वापस तीस्ता मैदान पहुंचे. इस अवसर पर उप महानिरीक्षक एकेसी सिंह, 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह, सीमांत मुख्यालय रानीडंगा तथा 41वीं वाहिनी के अन्य अधिकारी व कार्मिक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

