ठाकुरगंज. एसएसबी 19 वी बटालियन के जवानों ने तस्करी के 12 मवेशियों को जब्त करते हुए कुर्लीकोट पुलिस के हवाले किया है. सोमवार की अहले सुबह जब खटखटी व तबलभीटा बीओपी के जवान गश्त लगा रहे थे.तभी सूचना मिली कि कुछ तस्कर तस्करी के माध्यम से भारत -नेपाल सीमा स्तम्भ 107/3 के समीप से नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की फिराक में है.जिसके बाद जवानों की टीम ने पीलर संख्या 107/13 के समीप छिप कर निगेहबानी आरंभ की.तभी कुछ तस्कर मवेशियों को नेपाल से भारतीय सीमा में लाने की कोशिश कर रहे थे. जवानों पर नजर पड़ते ही मवेशियों को छोड़ नेपाल की ओर भागने लगे.जवानो द्वारा पीछा किया गया लेकिन नेपाल सीमा में प्रवेश करके तस्कर फरार होने में सफल रहे.कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार ने बताया कि अज्ञात मवेशी तस्करों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

