सूर्यगढ़ा. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत बुधवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के नौ पंचायत में अनुसूचित जाति जनजाति के वंचित परिवारों को सरकार की 22 लाभकारी योजनाओं से अच्छादित करने के लिए विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार के 44 अनुसूचित जाति परिवारों को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए बरियारपुर सामुदायिक भवन में शिविर का आयोजन हुआ. यहां प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रबीश कुमार शिविर प्रभारी के रूप में मौजूद रहे. अवगिल रामपुर पंचायत के सामुदायिक भवन अवगिल पासवान टोला में, बुधौली बनकर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र सिंघौल में, चौरा राजपुर पंचायत के सामुदायिक भवन में, किरणपुर पंचायत के रजक टोला सामुदायिक भवन में, मदनपुर पंचायत के सामुदायिक भवन बिशनपुर में, रामपुर पंचायत में सामुदायिक भवन रामपुर में, श्री किशुन पंचायत में सामुदायिक भवन सह वर्क शेड में तथा उरैन पंचायत में वार्ड नंबर नौ आंगनबाड़ी केंद्र में विशेष विकास शिविर का आयोजन हुआ.
———–
चानन.
सरकार के निर्देश पर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बुधवार को अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लोगों के विकास को लेकर विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड के संग्रामपुर पंचायत, भलुई पंचायत के महादलित टोला मननपुर बस्ती, कुंदर, महेशलेटा तथा लाखोचक पंचायत में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लोगों के द्वारा अपना अपना आवेदन संबंधित विभाग के स्टॉल पर जमा किया गया. उसके बाद वहां उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा आगे की कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है