29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में अब तक 140 लाभुक चयनित : डीएम

सीएमआर की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

किशनगंज

जिलाधिकारी विशाल राज के द्वारा बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लेकर प्रेसवार्ता कर कई जानकारी दी. डीएम ने बताया कि राशन उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक राशन कार्ड का केवाइसी कराना अनिवार्य है. एक अप्रैल से गेहूं अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने कहा कि इसका लाभ अधिक से अधिक किसान उठाएं. वहीं उन्होंने कहा कि जिले में 97 फीसद धान की अधिप्राप्ति की गई है तथा सीएमआर की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. इसके अलावे भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत एक करोड़ घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगाने का महत्वाकांक्षी अभियान शुरू किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा घोषित इस योजना का उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं को महंगे बिजली बिलों से राहत दिलाना और ग्रीन एनर्जी मिशन को बढ़ावा देना है. इस योजना से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी तथा नए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. डीएम ने कहा की उपभोक्ताओं को पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी. बिजली बिल में कमी, सोलर पैनल से बिजली का खर्च कम होगा. सौर ऊर्जा अक्षय और पर्यावरण के अनुकूल है. सोलर पैनल 25 वर्ष का वारंटी व 5 वर्षों तक मेंटेनेंस फ्री है. डीएम विशाल राज ने कहा कि यह योजना देश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. वहीं अब तक 150 लाभुकों ने आवेदन किया है जिसमें से 140 लाभुकों का चयन किया गया है. भारत सरकार सभी पात्र लाभार्थियों से इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आग्रह किया है. इस मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार मौजूद थे.

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में सब्सिडी

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों में सोलर प्लांट लगा कर बिजली बिल से मुक्ति मिल सकती है.इस योजना में एक किलो वाट सोलर प्लांट के लिए करीब 80 हजार रुपये खर्च होंगे, जिसमें सरकार 30 हजार सब्सिडी देगी जबकि दो किलो वाट के लिए 1.60 लाख रुपये खर्च होंगे जिसमें 60 हजार अनुदान दिया जाएगा. वहीं तीन किलो वाट से अधिक सोलर प्लांट लगाने पर 78 हजार रुपये सरकार अनुदान देगी. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel