गलगलिया. गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की देर रात्रि को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 41वीं बटालियन एसएसबी भातगांव बीओपी की विशेष गश्ती दल और गलगलिया थाना की पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में 90.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई गलगलिया बिहार बस स्टैंड के पास रात्रि 11 बजे एसएसबी और गलगलिया पुलिस के द्वारा की गयी. तस्कर का नाम मो अर्शीव पिता अब्दुल सत्तार साकिन कलुआजोत थाना नक्सलबाड़ी पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह मादक पदार्थ बेचा करता है. इस कार्रवाई में 41वीं वाहिनी भातगांव बीओपी तथा गलगलिया थाना की पुलिस ने पूछताछ में तस्कर ने बताया कि मादक पदार्थ को बिहार से तस्करी कर अवैध रूप से बंगाल सप्लाई करने के फिराक में था. इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सोमवार को न्यायिक हिरासत में इन्हें भेज दिया जाएगा, जिस पर एसएसबी और गलगलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ,भातगांव एसएसबी के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है