9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अग्निशमन के कर्मियों का किया कौशल परीक्षण

अग्निशमन के कर्मियों का किया कौशल परीक्षण

किशनगंज.

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अनुमंडल अग्निशामालय किशनगंज द्वारा जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम्य क्षेत्रों में पंपलेट वितरण जैसी गतिविधियां शामिल है. गुरुवार को अग्निशामालय पदाधिकारी के नेतृत्व में फायरमैनों की शारीरिक क्षमता, प्रतिक्रिया समय एवं समन्वय कौशल का परीक्षण करने हेतु सर्विस ड्रिल का आयोजन किया गया. इसमें राहत और बचाव, ऊंचाई से रेस्क्यू, आग बुझाने की तकनीक, पानी फेंकने की प्रणाली और प्राथमिक उपचार की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया. बिजली से उत्पन्न आग की घटनाओं से सतर्क रहने हेतु होटल मयूर एवं होटल किशनगंज में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. कनीय विद्युत अभियंता, किशनगंज की उपस्थिति में ओवरलोडिंग, अवैज्ञानिक वायरिंग, तारों की गुणवत्ता जैसे विषयों पर जानकारी दी गई. इसके साथ ही मयूर होटल, खगड़ा में अग्निशमन यंत्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया एवं उपस्थित कर्मियों, व्यवस्थापक तथा विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ सुरक्षा संबंधी गोष्ठी का आयोजन किया गया. साथ ही पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय, एसएसबी परिसर, किशनगंज में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के लिए विशेष फायर सेफ्टी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर छात्रों को आग लगने की स्थिति में आवश्यक कदम, अग्निशमन यंत्रों का उपयोग, निकासी मार्ग, तथा डेमो के माध्यम से सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई. विद्यालय के शिक्षकों ने अग्निशमन टीम की पहल की सराहना की एवं छात्रों में सतर्कता और जागरूकता की आवश्यकता पर बल दिया. इसके अलावे अनुमंडल अग्निशामालय किशनगंज के अंतर्गत विभिन्न थानों एवं पंचायतों में मॉकड्रिल, फायर डेमो, एवं पंपलेट वितरण के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में भी जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही कई स्थानों पर आमजनों को आग से बचाव, प्राथमिक उपाय, बच्चों एवं बुजुर्गों की सुरक्षा, घरेलू वायरिंग से उत्पन्न खतरों आदि के विषय में जानकारी दी गई. सभी गतिविधियों के सफल आयोजन में अग्निशमन दल की सक्रिय सहभागिता रही. फायर फोर्स के कर्मियों द्वारा तत्परता से सभी मॉकड्रिल एवं जनजागरूकता कार्यक्रम संचालित किए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel