18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरी कराने ले जा रहे छह बच्चों को आरपीएफ व हेल्प लाइन ने कराया मुक्त

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन व राहत के सहयोग से कार्रवाई शनिवार की शाम बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहर लेकर जा रहे छह बच्चों को मुक्त कराया है

किशनगंज.

किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चाइल्ड हेल्प लाइन व राहत के सहयोग से कार्रवाई शनिवार की शाम बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहर लेकर जा रहे छह बच्चों को मुक्त कराया है. यह कार्रवाई ऑपरेशन एएचटीयू के तहत की गयी. आरपीएफ के सहायक अवर निरीक्षक एचपीएस सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ की टीम ने चाइल्ड हेल्प लाइन व राहत के साथ मिलकर अभियान चलाया. प्लेटफॉर्म संख्या दो पर संदिग्ध हालत में घूम रहे इन बच्चों को देखा गया. पूछताछ में पता चला कि इनमें से एक बच्चा बंगाल का और कुछ बच्चे अररिया व पूर्णिया जिले के बताए जा रहे हैं. सभी बच्चों की उम्र 15 से 17 साल के बीच है. मिली जानकारी के अनुसार बच्चों को काम करवाने के लिए बैंगलोर ले जाया जा रहा था. आरपीएफ के द्वारा सभी आवश्यक औपचारिकताएं और सत्यापन के बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. बच्चों की सेहत ठीक बतायी जा रही है. आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि यह विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel