किशनगंज. झारखंड राज्य के एक युवक पर युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. युवती के बयान पर शुक्रवार की शाम को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित युवक रिश्ते में युवती की बहन का देवर है. रिश्ते में होने के कारण दोनों की फोन पर बात भी होती थी. इस दौरान सात अप्रैल को युवक अचानक युवती के घर आ गया और शादी का प्रलोभन देने लगा. आरोपित युवक युवती के साथ गलत करने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर शादी का प्रलोभन देकर आरोपित युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया. आरोपित युवक ने युवती से शादी कर लेने की बात कह युवती को घटना का जिक्र किसी से नहीं करने की बात कही. इ युवती जब भी आरोपित युवक से शादी की बात कहती थी, युवक शादी की बात को टाल देता था. अब युवती परेशान रहने लगी जिसके बाद युवती ने घटना की आपबीती अपनी मां को सुनाई. युवती अपने परिजन के साथ न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थाने की पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और आरोपित युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने कहा कि पीड़ित युवती के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

