कोचाधामन. प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में शुक्रवार को नए बीडीओ श्रीराम पासवान ने अपना पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान बीडीओ शम्स तबरेज आलम से नए बीडीओ श्रीराम पासवान ने पदभार लिया.इस दौरान निवर्तमान बीडीओ शम्स तबरेज आलम व प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मियों के द्वारा नए बीडीओ श्री पासवान का स्वागत किया गया. इस अवसर पर निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि नए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान की कार्य कुशलता और कुशल नेतृत्व से प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों को और भी गति मिलेगी.इस मौके पर नए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने कहा कि प्रखंड का सर्वांगीण विकास हो यही उनका एक मात्र उद्देश्य है.सरकार की सभी तरह की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए वह प्रयासरत रहेंगे. बता दें कि निवर्तमान प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद यहां से उनका तबादला हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है