बहादुरगंज.
अगहन मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि शहर के वार्ड 11 स्थित पावन स्थल शिक्षक कॉलोनी में आज रविवार से श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ होगा. सप्ताह भर तक चलनेवाले इस धार्मिक कथा यज्ञ को लेकर रविवार की सुबह 8 बजे शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी. कथा यज्ञ में देश की नामचीन कथा वाचिका वृंदावन की कनक केशरी एवम उनकी टीम पावन स्थल के मंच से भागवत कथा प्रस्तुत करेंगी. अनुष्ठान के सफल आयोजन को ले सारी तैयारी पूरी अंतिम चरण में है. भागवत कथा यज्ञ आयोजन कमिटी बहादुरगंज के संरक्षक श्रवण यादव एवम नगर पार्षद संजय भारती ने बताया कि कथा यज्ञ आज 23 नवम्बर से लेकर 29 नवम्बर सप्ताह भर तक चलेगा. जहाँ प्रत्येक दिन अपराह्न के 3 बजे से कथा ज्ञान शरू होकर हरि इच्छा तक जारी रहेगा. अनुष्ठान स्थल पर आनेवाले संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यज्ञ कमिटी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. कथा यज्ञ के सफल संचालन को लेकर आयोजन कमिटी ने जरूरत को ध्यान में रखते हुए अपने सभी श्रद्धालु सदस्यों को अलग – अलग जिम्मेदारी भी सौंप दी है. इस बीच कमिटी के अध्यक्ष नारायण दास, मास्टर इन्द्र कुमार कर्मकार, मास्टर विभूति भूषण दास, किशोर सिंह, रोहित दास, सुनील पोद्दार, आकाश अग्रवाल , श्यामल बसाक, नागेंद्र कर्मकार, आचार्य पवन मंडल, हेमंत चौधरी सहित दर्जनों नगरवासी दिन – रात एक करने में जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

