बहादुरगंज भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा यज्ञ का शुभारंभ हुआ. कलश यात्रा शिवमंदिर चौक , हॉस्पिटल चौक, झांसी रानी चौक व बमभोला चौक होते हुए वेणी नदी की पवित्र धार से कलश में जल भरकर पुनः अनुष्ठान स्थल पर वापस लौट आयी. इस दौरान श्रीमद भागवत कथा यज्ञ कमेटी बहादुरगंज के श्रद्धालु सभी सदस्य हाथ में बैनर – झंडा थामे जयघोष कर रहे थे. इस बीच अपराह्न बेला के पश्चात पूजा – अर्चना व भजन – कीर्तन के साथ भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया. भागवत कथा में देश की नामचीन कथा वाचिका वृंदावन की कनक केशरी ने अपने श्रीमुख से संगीतमयी श्रीमद भागवत कथा ज्ञान गंगा प्रवाहित कर दी.जिससे श्रद्धालु आनंदित हुए. इससे पहले कथा यज्ञ समिति की तरफ से कथा वाचिका कनक केशरी एवं उनकी टीम को ससम्मान पाग व वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. उधर अनुष्ठान के सफल आयोजन को ले कमिटी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. सप्ताह भर तक चलनेवाली इस कथा यज्ञ में प्रत्येक दिन अपराह्न के 3 बजे से कथा ज्ञान शरू होकर देरशाम तक जारी रहेगा. अनुष्ठान स्थल पर आनेवाले संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यज्ञ कमिटी ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. कथा यज्ञ के सफल संचालन को लेकर आयोजन कमेटी संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए तैयारी में कोई कोर – कसर नहीं छोड़ रही है. इस बीच कमेटी के संरक्षक श्रवण यादव, अध्यक्ष नारायण दास , नगर पार्षद संजय भारती, मास्टर इन्द्र कुमार कर्मकार , मास्टर विभूति भूषण दास , किशोर सिंह , रोहित दास, सुनील पोद्दार , आकाश अग्रवाल, श्यामल बसाक, नागेंद्र कर्मकार , आचार्य पवन मंडल , हेमंत चौधरी सहित दर्जनों नगरवासी दिन – रात लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

