कोचाधामन.
प्रतिष्ठित संस्था ओक्टडो इंटरनेशनल की ओरे से बेंगलुरु में आयोजित ब्राइट ब्रेन नेशनल टैलेंट हंट में कुर्तूबा इंस्टीट्यूट रुहीया काशीबाड़ी के कक्षा आठ के छात्र शगफ सरवर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. शगफ सरवर बिशनपुर पंचायत के डहुआबाड़ी निवासी गयास सरवर का पुत्र है. कुर्तूबा इंस्टीट्यूट रुहीया के निदेशक डॉ जूबेर हुदवी ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा प्रतियोगिता कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी. जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग पांच सौ छात्र सहभागी बने थे.प्रतियोगिता के पहले और दूसरे चरण ऑनलाइन संपन्न हुआ.जिसमें सफल प्रतिभागियों में से केवल आठ छात्र अंतिम चरण के लिए चयनित किए गए. अंतिम चरण में शगफ सरवर ने अपनी ज्ञान और क्षमता का प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.विजेता को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नगदी 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. इस उपलब्धि पर कुर्तूबा इंस्टीट्यूट रुहीया के प्रबंधन एवं शिक्षकों ने शगफ सरवर को मुबारक बाद पेश करते हुए कहा कि यह संस्थान के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है. यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रेरित करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

