10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मवेशी लूट की घटना से एनएच पर सुरक्षा के उठ रहे सवाल

ठाकुरगंज पुलिस ने लूटे गये पशुओं को बरामद कर लिया, लेकिन पूरे घटनाक्रम ने एनएच पर सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है

ठाकुरगंज ठाकुरगंज पुलिस ने लूटे गये पशुओं को बरामद कर लिया, लेकिन पूरे घटनाक्रम ने एनएच पर सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है. बताते चले 11 अगस्त को ट्रक को आधा दर्जन लोगों ने टोल प्लाजा के समीप रोक दिया. इस दौरान उसे जबरन चालक को गाडी से उतारकर एक लाख की रंगदारी की मांग की. ट्रक ड्राईवर द्वारा दिए गए बयान के अनुसार अपराधी आपस मे एक को मंजर व दूसरे को जवारुल सरंपच कहकर बुला रहे थे. जबरन मवेशियो को गाड़ी से उतारने लगे और इस दौरान एक बछड़े की मौत हो गई. ट्रक ड्राईवर को ने एक कमरे में बंद कर दिया. मवेशी मालिक समसुल हक ने जिला पदाधिकारी को मामले से अवगत कराया और फिर पुलिस द्वारा कार्यवाई की गई. टोल प्लाजा पर लगता है अपराधियों का जमावड़ा बताते चले अमलझाडी टोल प्लाजा इन दिनों इंट्री को लेकर चर्चाओं में है. इधर से गुजरने वाले बड़े वाहनों को इंट्री के नाम पर इस टोल प्लाजा में मोजूद लोग परेशान करते है और मनमानी वसूली करते है. मेजर और बादशाह के नाम से एनएच 327 पर चलने वाली इंट्री का केंद्र यही टोल प्लाजा है, जहां नियम से चलने वाले वाहनों को धर्मकांटा किया जाता है वहीं ओवर लोड वाहन सीधे पार कर दिए जाते है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मवेशी लदे ट्रक के साथ भी इंट्री को लेकर ही विवाद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel