किशनगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही, समय-समय पर विभिन्न पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की जा रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर द्वारा जिले के सभी बैंक पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की गई. बैठक में उपस्थित शाखा प्रबंधकों से सचिव ने राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ऋण समाप्त करने वाले ऋणियों को विशेष छूट देने की बात कही गई. साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया तथा ऋण संबंधी पक्षकार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के माध्यम से नोटिस निर्गत करने का भी निर्देश दिया गया ताकि अधिक से अधिक लोग इस राष्ट्रिय लोक अदालत का लाभ ले सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

