18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवल बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार होगा मई माह के वेतन का भुगतान

जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ कार्य संस्कृति की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी

किशनगंज. जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ कार्य संस्कृति की बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गयी. डीएम ने कहा मई माह के वेतन का भुगतान केवल बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर किया जाएगा. सभी पेंडिंग केसों को वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय कर त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जाए. अगले एक सप्ताह में सभी मास्टर केसों का बॉडी वारंट अनिवार्य रूप से निर्गत किया जाए. सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी अपने-अपने विभाग के शत प्रतिशत वारंट निष्पादन सुनिश्चित करें. सभी सेवांत लाभ संबंधी मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए. शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों का त्वरित गति से निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. शिविर के दिन सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के 3-4 टोलों का भ्रमण कर प्राप्त सभी आवेदनों का ऑन-स्पॉट निष्पादन सुनिश्चित करें. शिविर समाप्ति के पश्चात सभी क्षेत्रों से प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की जाएगी. मनरेगा संबंधित लंबित जाँच: मनरेगा से संबंधित सभी पेंडिंग जांचों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए. जिला पदाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों से अपील की कि वे गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें ताकि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और तत्परता बनी रहे. बैठक में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सह ओएसडी कुंदन कुमार सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel