किशनगंज. उतर बिहार प्रांत के जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) गृह संपर्क अभियान चला रहा है. इस
के तहत संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर भारत माता का चित्र व संघ का साहित्य भेंट कर रहे हैं. इस निमित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत प्रचारक प्रवीर की अध्यक्षता में विश्व का सबसे बड़ा संगठन का घर-घर संपर्क अभियान का शुभारंभ गुरुवार को किशनगंज नगर क्षेत्र में विधिवत किया गया. संघ के सह प्रांत प्रचारक प्रवीर कुमार ने बताया कि इस अभियान में नगर क्षेत्र में करीब ढेर लाख घर से संपर्क करने का लक्ष्य निर्धारित है. इस अवसर पर संघ के पूर्णिया विभाग प्रचारक सुखदेव सिंह, सहजिला कार्यवाह संजय कृष्ण एवं जिला संपर्क प्रमुख लक्ष्मी नारायण समेत जिले के दर्जनों संघ के अधिकारी एवं स्वयंसेवक की टोली प्रात: घर-घर संपर्क अभियान में शामिल हुए. ग्रामीण क्षेत्रों में भी संघ के स्वयंसेवकों की टोली द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में घर-घर संपर्क अभियान का शुभारंभ हो गया है. उल्लेखनीय है कि संघ का गृह संपर्क अभियान गत 22 नवम्बर से 14 दिसंबर 2025 तक जिले में जारी रहेगा. देश के सभी प्रांतों में आरएसएस का गृह संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

