18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजद विधायक ने किया तीन पीसीसी सड़कों का शिलान्यास

ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विधायक निधि के तहत तीन अलग अलग जगहों में पीसीसी सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया है.

पौआखाली.ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने सोमवार को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विधायक निधि के तहत तीन अलग अलग जगहों में पीसीसी सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया है. इन योजनाओं का शिलान्यास कार्य ठाकुरगंज प्रखंड के दल्लेगांव और जिरणगछ पंचायतों में शिक्षा और सड़क सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किया गया हैं जिसकी अनुमानित लागत राशि 35 लाख 64 हजार बताया गया है. इस दौरान विधायक सऊद आलम ने बताया कि दल्लेगांव पंचायत में शिक्षा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मदरसा इस्लामिया भवानीगंज में चहारदीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है जिस परियोजना की लागत 11 लाख 79 हजार रुपये है. दूसरी योजना जिरणगछ पंचायत के धोकरपेट ग्राम में नूरुल्ला समशी के घर के निकट पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 11 लाख 88 हजार रुपए है. तीसरी योजना दल्लेगांव पंचायत के वार्ड संख्या 11 स्थित काशीबाड़ी ग्राम में मुख्य सड़क से हाजी अब्बास के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य का शिलायस समारोहपूर्वक किया गया है. इस परियोजना की भी लागत 11 लाख 88 हजार रुपये है. विधायक ने कहा कि गांवों में इन योजनाओं के पूर्ण हो जाने के बाद सड़क यातायात और शिक्षा को मजबूती मिलेगी. शिलान्यास समारोह में स्थानीय निवासियों में मो नजरुद्दीन, हाजी अब्बास, मुदस्सिर आलम, मो जमालुद्दीन, अंजार आलम, मजीद आलम, अब्दुल हकीम के अलावे पूर्व मुखिया साबिर आलम, मो इम्तियाज, शाहनवाज अहकर आदि उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel