दिघलबैंक कनकई नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण सिंघीमारी पंचायत अंतर्गत मंदिरटोला एवं बलुवाडांगी गांव के कई घर कटावग्रस्त हो गए हैं. हालात से जूझ रहे बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को राहत सामग्री का वितरण किया. विश्व हिन्दू परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस राहत शिविर में अनाज, आवश्यक खाद्य सामग्री व दवाइयां वितरित की गईं. राहत कार्य में दिघलबैंक पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह मौजूद थे. इस पुनीत कार्य में स्थानीय समाजसेवियों का विशेष योगदान रहा. इनमें हरी अग्रवाल, सोनू चौधरी, शंकर बंशल का सहयोग सराहनीय रहा. जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी के निर्देशानुसार, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह, संयोजक मुरलीधर झा, सह संयोजक राहुल मंडल, बलोपसाना प्रमुख अक्षय कुमार झा आदि पदाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई. इस कार्य में जिला संयोजक सुनिल तिवारी, सह संयोजक राकेश कामती, दीपक राम, प्रेम कुमार, ओम प्रकाश सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा. ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर नाराज़गी जताई तथा समाजसेवी संगठनों की इस पहल की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

