किशनगंज प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क व समग्र स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य जांच, परामर्श और उपचार उपलब्ध कराकर सुरक्षित प्रसव सुनिश्चित करना है. कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनकी वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति से अवगत कराने के साथ-साथ पोषण, संस्थागत प्रसव और गर्भावस्था के दौरान आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई. सदर अस्पताल किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम का निरीक्षण स्वयं उपाधीक्षक डॉ अनवर हुसैन द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के माध्यम से गर्भवती महिलाओं को नियमित और गुणवत्तापूर्ण जांच उपलब्ध कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत विकास लक्ष्य 3, अर्थात सभी के लिए स्वास्थ्य और कल्याण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. समय पर जांच और जोखिम की पहचान से न केवल मातृ स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि नवजात शिशुओं का जीवन भी सुरक्षित होता है. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि उच्च जोखिम वाली गर्भावस्थाओं की समय रहते पहचान और उचित उपचार से मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में यह अभियान अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहा है. हमारा प्रयास है कि प्रत्येक गर्भवती महिला सुरक्षित प्रसव के लिए पूरी तरह तैयार हो और उसे किसी भी जटिलता का सामना न करना पडे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

