किशनगंज. रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा को लेकर शहर सहित पूरे जिले में एहतियातन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. साथ ही रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा के दौरान रूट पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही थी. मिली जानकारी के अनुसार डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के संयुक्त आदेश से कुल 237 स्थलों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन, सीओ राहुल कुमार, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सीओ राहुल कुमार, डीईओ नासिर हुसैन सहित अन्य शोभायात्रा के समापन तक शहर का जायजा लेते हुए व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे. वहीं डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार पल पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए थे. कहीं यातायात डीएसपी भी लगातार ट्रैफिक व्यवस्था का मुआयना कर रहे थे, तो कई स्थानों पर महिला पुलिस की भी तैनाती की गयी थी. रामनवमी व चैती दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को लेकर जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष को सतर्कता बरते जाने का निर्देश एसपी सागर कुमार ने पूर्व में ही दिया था. बाजार में भी पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सोशल मीडिया पर किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों पर भी पुलिस की विशेष सेल की नजर थी. पुलिस के विशेष सेल द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म फेसबुक, जाट्सएप ग्रुप आदि की मॉनिटरिंग की जा रही थी. वही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर इंतेजाम किए गए थे. शोभायात्रा के तय रूट वाले मार्गों में पुलिस पदाधिकारी तैनात किए गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

