किशनगंज. शुक्रवार को जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई के जिला प्रबंधक एवं उपस्थित कर्मियों द्वारा बुनियाद केंद्र किशनगंज में दी जाने वाली सुविधाओं के प्रचार-प्रसार हेतु विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर चकला पंचायत के लिए रवाना किया गया. यह प्रचार वाहन किशनगंज जिले की सभी प्रखंडों के पंचायतों में जाकर बुनियाद केंद्र की सेवाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएगा.इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक लोग बुनियाद केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक हों और उनका समुचित लाभ उठा सकें. प्रचार वाहन के माध्यम से पंचायत स्तर तक प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को इसका लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

