10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरी प्राथमिकता प्रदेश में युवा को रोजगार उपलब्ध कराना व पलायन रोकना है – डा दिलीप

38 जिले का प्रवास किया और उनका एक ही उद्देश्य था कि कार्यकर्ताओं से संवाद कर एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनायी जाए

किशनगंज बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मंत्रिमंडल गठन के बाद पहली बार किशनगंज पहुंचे जहां स्थानीय माता गुजरी मेडिकल कॉलेज में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उनके स्वागत को लेकर भाजपा नेताओं के द्वारा विशेष तैयारी की गई थी. कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके ऊपर जेसीबी से फूल बरसाए गए. ढोल नगाड़ों की धुन पर कार्यकर्ता थिरकते नजर आए. इस दौरान भारत माता की जय, डॉ दिलीप कुमार जायसवाल जिंदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा कार्यकर्ता लगा रहे थे. इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उद्योग मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि 49 दिनों में उन्होंने 38 जिले का प्रवास किया और उनका एक ही उद्देश्य था कि कार्यकर्ताओं से संवाद कर एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनायी जाए और इसमें वे सफल हुए. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार बिहार को कानून का राज देगी और शुक्रवार से ही अपराध मुक्त बिहार का मिशन शुरू हो चुका है. डॉ जायसवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति गलत करना चाहेगा तो उसे तुरंत सलाखों के पीछे डाला जाएगा और स्पीडी ट्रायल चलाकर उसे सजा दिलवायी जायेगी. उन्होंने कहा कि उद्योग मंत्री के रूप में मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि राज्य का युवा पलायन नहीं करे. उन्होंने कहा कि हमारी दो ही प्राथमिकता है पहला बिहार के युवाओं को रोजगार दिला और पलायन रोकना. डॉ जायसवाल ने कहा कि सभी को सरकारी नौकरी देना संभव नहीं है इसीलिए युवाओं को कैसे रोजगार मिले उसका रोड मैप तैयार करने जा रहा हूं. डॉ जायसवाल ने कहा कि अन्य देशों से लोग आकर यहां उद्योग स्थापित करें. इसके लिए उचित माहौल तैयार किया जायेगा. उद्योग मंत्री डॉ जायसवाल ने कहा कि 25 नवंबर को बिहार कैबिनेट की पहली बैठक होगी उसमें बिहार में उद्योग का जाल कैसे बिछे इसपर विचार विमर्श किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के साथ भी बैठक निर्धारित है जहां उद्योगों के विस्तार को लेकर चर्चा होगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, कौशल किशोर यादव, बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन, उद्यमी राजकरण दफ्तरी, तेजकरण दफ्तरी, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, हरीराम अग्रवाल, कौशल झा, शिवम साहा, अरविंद मंडल, अंकित सिंह, सुबोध माहेश्वरी, पवन सिंह सैकड़ों की संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel