24.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

विश्व गर्भनिरोधक दिवस:परिवार नियोजन व गर्भनिरोधक उपायों के प्रति जन-जागरूकता जरूरी

विश्व गर्भनिरोधक दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गए.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों पर हुए कई कार्यक्रमपरिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी देकर, उपलब्ध कराई गई इच्छित सेवाओं किशनगंज.जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी प्रयासों की मजबूती के लिये परिवार नियोजन व यौन स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस का आयोजन किया जाता है. परिवार कल्याण व परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी उपायों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित विश्व गर्भनिरोधक दिवस के मौके पर जिले में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया की इस जिले में कार्यक्रम का आयोजन कर गर्भ निरोध के उपलब्ध साधनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योग्य लाभार्थियों तक सुलभता पूर्वक संबंधित सेवाएं उपलब्ध करायी गई है. इसे लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में विशेष आयोजन किये गए है.

गर्भनिरोधक साधनों की सही जानकारी जरूरी: सीएस

विश्व गर्भनिरोधक दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन व सुरक्षित यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है. हर एक व्यक्ति तक गर्भनिरोधक साधनों की सही जानकारी व संबंधित सेवाएं प्रदान करना स्वास्थ्य विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है. इसे लेकर योग्य दंपतियों को नि:शुल्क गर्भनिरोध संबंधी सेवाएं, काउंसिलिंग की सेवा दी जा रही है. युवाओं व महिलाओं को इसके इस्तेमाल के लिये खासतौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. गर्भनिरोध संबंधी साधनों का सही उपयोग व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों की मजबूती के लिये जरूरी है.

आशा व सेविका योग्य दंपतियों को करेंगी जागरूक

सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया कि विश्व गर्भनिरोधक दिवस के मौके पर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां के सफल आयोजन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं की भूमिका अहम है. आशा व आंगनबाड़ी सेविका अपने संबंधित क्षेत्र में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन साधनों के प्रति जागरूक करते हुए नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान में आयोजित शिविर के माध्यम से उन्हें इच्छित सेवाएं उपलब्ध करवाई है. वही कार्यक्रम में योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं की जानकारी देते हुए संबंधित सेवाएं उपलब्ध कराया गया है.

सहजता पूर्वक उपलब्ध होगी संबंधित सेवाएं – डीपीसी

डीपीसी विश्वजीत कुमार ने बताया कि मौके पर जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, माला-डी छाया सहित गर्भनिरोध संबंधी अन्य सेवाएं सहजता पूर्वक लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है . सभी आशा के लिये एक अंतरा, एएनएम को के लिये 02 आईयूसीडी, स्टाफ नर्स के लिये 02 आईयूसीडी व सभी सीएचओ को कम से कम एक अंतरा संबंधी सेवा योग्य लाभुकों को उपलब्ध कराने लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड स्तर पर सभी बीसीओ को इसके अनुश्रवण की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel