27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय वर्ष 2024-25 में पीएम आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों के गृह प्रवेश को ले कार्यक्रम आयोजित

किशनगंज जिला के 10771 लाभुकों के खाते में चालीस हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गयी

किशनगंज प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वितीय वर्ष 2024-25 के अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध प्रथम किस्त की राशि के भुगतान तथा आवास पूर्ण करने वाले लाभुकों के गृह प्रवेश को ले बुधवार को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से राज्यस्तर तथा जिलास्तर वृहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. राज्यस्तर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत वितीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त अतिरिक्त लक्ष्य के विरूद्ध सिंगल क्लिक के माध्यम से किशनगंज जिला के 10771 लाभुकों के खाते में चालीस हजार रूपये प्रति लाभुक की दर से प्रथम किस्त की राशि हस्तांतरित की गयी. डीएम विशाल राज की अध्यक्षता में कनकई सभागार में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में कुल 05 लाभुकों को प्रतिकात्मक रूप से डम्मी चेक तथा 02 लाभुकों को गृह प्रवेश हेतु डम्मी चाबी प्रदान किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लाभुकों को जिला पदाधिकारी द्वारा प्राप्त प्रथम किस्त की राशि से आवास निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ कर निर्धारित अवधि में पूर्ण करने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ गृह प्रवेश करने वाले लाभुकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. साथ ही वितीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत जिला के सभी प्रखंडों में आवास पूर्ण किये 724 लाभुकों का गृह प्रवेश प्रखंड विकास पदाधिकारियों द्वारा कराया गया. जिलास्तर पर आहूत कार्यक्रम में डीएम के साथ-साथ डीडीसी, डीआरडीए निदेशक, सहित काफी अधिक संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें