हार्ट अटैक आने पर सीपीआर व आपदा के समय प्राथमिक उपचार की दी गयी जानकारी
बहादुरगंज. प्राकृतिक आपदा व अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में एनडीआरएफ की टीम द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विशेषज्ञ टीम ने विभिन्न आपदाओं के समय खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के तरीके बताए. कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अरुण कुमार सरदार ने किया.मॉक ड्रिल से दी गई व्यावहारिक जानकारी
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एनडीआरएफ के कर्मियों ने मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को बारीकी से समझाया कि संकट के समय घबराने के बजाय सूझबूझ से कैसे काम लिया जाए. टीम ने अचानक हार्ट अटैक आने की स्थिति में मरीज की जान बचाने के लिए सीपीआर देने का तरीका बताया. शरीर के किसी हिस्से में गंभीर चोट लगने पर खून बहना रोकने के उपाय व सांप काटने पर अस्पताल पहुंचने से पहले किए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी.बाढ़ व भूकंप से बचाव के भी मिले टिप्स
मॉक ड्रिल के दौरान बाढ़, भूकंप और आगजनी जैसी बड़ी आपदाओं के समय बचाव के महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा किए गए. बीडीओ अरुण कुमार सरदार ने कहा कि ऐसी जानकारियां ग्रामीण क्षेत्रों में जान-माल के नुकसान को कम करने में काफी सहायक सिद्ध होती हैं. कार्यक्रम में मौजूद लोगों की भीड़ ने इन प्रदर्शनों को बेहद ध्यानपूर्वक देखा और सीखा.कार्यक्रम को नौ बीएन एनडीआरएफ के विशेषज्ञों की टीम ने संचालित किया. इसमें मुख्य रूप से मनीष कुमार, सुधाकर मोहन, राज कुमार, मो. शमीम, सुजेश कुमार सिंह, चंदन कुमार, पंकज कुमार, अनुमाल हक, चंदन सिंह यादव और रामनिवास कुमार सहित कई अन्य सहयोगी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

