किशनगंज.जिले के पाठामारी थाना क्षेत्र में एक एक निजी शिक्षक पर 11 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. घटना को लेकर रविवार को महिला थाना में आरोपित शिक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार आरोपित व्यक्ति अपने घर में ही कोचिंग चलाता था. जहां नाबालिग लड़की भी पढ़ती थी. घटना 15 नवंबर 2025 की बताई जा रही है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उस दिन वह अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग से घर लौट रही थी, तभी आरोपित ने उसे रोक लिया. सहेलियां चली गईं और अकेला पाकर आरोपित ने नाबालिग लड़की के साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपित ने घटना का फोटो और वीडियो भी बना लिया. इतना ही नहीं नाबालिग लड़की को धमकी भी दी की अगर उसने किसी को बताया तो वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. साथ ही आरोपित ने कहा कि बड़ी हो जाओगी तो तुमसे शादी कर लूंगा. यह सुनकर लोकलाज के कारण पहले तो वह चुप रही. बाद में काफी दिनों बाद अपने माता-पिता को घटना के बारे में बताया. परिजनों ने मामले की शिकायत पंचायत में भी की लेकिन पंचायत में आरोपिज पक्ष टाल-मटोल करता रहा और मामला सुलझ नहीं सका. थक-हारकर नाबालिग लड़की परिजनों के साथ प्राथमिकी दर्ज करवाने महिला थाना पहुंची. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच करवाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

