14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोठिया पुलिस ने तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

पोठिया थाना की पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है

पहाड़कट्टा.

पोठिया थाना की पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. बुधरा गांव में एक धान के ढेर में आग लगा देने के आरोप में दो नामजद आरोपित महबूब पिता मैनुद्दीन ग्राम बुधरा व इलियास पिता बेलाल ग्राम टप्पू झारबाड़ी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं वर्षों से फरार एक वारंटी मुजम्मिल पिता जैनुद्दीन को भी कुसियारी गांव से बीती रात गिरफ्तार किया गया. बुधरा गांव निवासी कांड की वादनी नाइसी बेगम पति रकीम ने प्राथमिकी में कहा है कि बीते 20 नवंबर की शाम पड़ोस की ही शबनम बेगम द्वारा धान के ढेर आग लगा दी गयी. घटना के दूसरे दिन उक्त बात को लेकर शबनम अपने साथ कुछ लोगों को लेकर नाइसी बेगम के घर पहुंची और बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगा. आरोप है कि शबनम के पिता इलियास अपने हाथ में धारदार तलवार हवा में लहराते हुए कहने लगा कि पंद्रह वर्ष जेल से सजा काट कर आया हूं अब इन लोगों को जान से मारकर फिर से जेल जाऊंगा. इसी दौरान आरोपित महबूब ने ईंट से नाइसी के पति रकीम के सिर पर वार कर दिया. घटना को लेकर नाइसी बेगम के आवेदन पर पोठिया थाना में केस दर्ज कराया गया और इस कांड में शबनम बेगम,महबूब, इलियास एवं मिथुन को नामजद आरोपित बनाया गया है. गिरफ्तारी अभियान में अपर थानाध्यक्ष महेश कुमार, एसआई सुजीत कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई विकास कुमार, एएसआई शैलेंद्र कुमार व सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel