12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोगों को पुलिस ने यातायात के नियमों के अनुपालन का पढ़ाया पाठ

ठाकुरगंज में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यमराज को भी सड़क पर उतरना हीं पड़ गया.

ठाकुरगंज.ठाकुरगंज में लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यमराज को भी सड़क पर उतरना हीं पड़ गया. बिना हेलमेट बाइक और बिना सीट बेल्ट के कार चला रहे लोगों को बताया गया कि ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर ही दुर्घटनाएं होती हैं और यमराज उठा कर ले जाते हैं. साथ हीं भारी वाहनों और सभी छोटे-बड़े वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया . गुरुवार को एन एच 327 ई सड़क पर घूम रहे यमराज को देखकर राहगीर चौंक गए. वह कौतूहलवश उनके आगमन के बारे में जानने के लिए रुके. लेकिन, जब यमराज ने उन्हें ही यातायात नियमों का उलंघन करते हुए पकड़ लिया. साथ ही नियमों का पालन करने के लिए कहा तो वह शर्मिंदा हो गए और वहीं से चलते बने. हालांकि वाहन चालकों ने आगे से यातायात के नियमों का पालन करने का वादा भी किया. इस दौरान एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, डीएसपी आदित्य सिंहा, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार सिंह, यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धन प्रसाद के साथ ठाकुरगंज थाना से दिवाकर कुमार उपाध्याय मौजूद थे. वाहन चलाते वक्त यातायात नियमों का जरूर करें पालन यमराज बने कलाकार ने बताया कि उन्हें इस वेशभूषा में देखकर पहले तो लोग हंसते है और अभिनय देखने के लिए रुक जाते हैं. लेकिन, जब उन्हें सड़क हादसों में मरने वालों के आंकड़े बताते हैं तो वह गंभीरता से बातों को सुनते हैं. यही नहीं यातायात नियमों का पालन करने का वादा भी करते हैं. वहीं अनु कुमार सिंह ने बताया कि समाज में सड़क सुरक्षा बहुत बड़ी चुनौती है. जिस पर हम लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि प्रत्येक सेकंड में सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत हो रही है. उन्होंने बताया कि माता-पिता ने जिस कलेजे के टुकड़े को बेहतर ठंग से लालन-पालन कर बड़ा किया. बड़ा होकर नौकरी करने लगा. लेकिन, सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी कर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाए और असमय काल के गाल में समा जाए तो सोचिए उस बूढ़े मा-बाप पर क्या गुजरेगी. इसलिए वाहन चलाते वक्त ना सिर्फ खुद का बल्कि घर के लोगों का ख्याल रखते हुए हीं वाहन चलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel