18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

48 घंटे के अंदर पुलिस ने सत्यवान हत्याकांड का किया उद्भेदन, आरोपित बहू व उसका प्रेमी गिरफ्तार

बहुचर्चित सत्यवान मुर्मू की हत्या के मामले के उद्भेदन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल मृतक की बहू व उसके प्रेमी को धर दबोचा है.

रिश्ते को शर्मसार करते हुए बहू ने की प्रेमी के साथ मिल कर ससुर सत्यवान की निर्मम हत्या किशनगंज.बहुचर्चित सत्यवान मुर्मू की हत्या के मामले के उद्भेदन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर इस मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल मृतक की बहू व उसके प्रेमी को धर दबोचा है. पकड़े गए आरोपित चांद उर्फ छोटू रूईधासा व बसंती हेंब्रम पौआखाली की रहने वाली है. पुलिस ने दो मोबाइल, एक दबिया व खून से सनी लूंगी भी बरामद की है. एसपी सागर कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 26 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि पौआखाली थाना क्षेत्र में सत्यवान मुर्मू की हत्या कर दी गई है. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ-टू मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. जांच के दौरान टीम को कुछ अहम सुराग हाथ लगे. गठित टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी साक्ष्य संकलन, बायोलॉजिकल साक्ष्य संकलन एवं अनुसंधान के बाद घटना का खुलासा हुआ. एसपी ने बताया कि मृतक सत्यवान मुर्मू बहु के अवैध संबंध से नाराज थे. इसी बीच मृतक ने अपनी बहु बंसती हेम्ब्रम को कई बार मना भी किया था. मृतक ने अपनी बहु से यह भी कहा था कि नहीं मानने पर अपना सारा जमीन अपने बेटी के नाम कर देंगे. इसी को लेकर मृतक का बहु से घटना के दो दिन पूर्व झगड़ा भी हुआ था. इसी क्रम में मृतक की बहु ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने की योजना बनाई. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी कि आरोपित व्यक्ति एक स्टील और टीन की दुकान चलाता था. हत्या से पहले आरोपित छोटू के द्वारा मृतक को अपने दुकान पर बुलाकर पहले शराब पिलाई गई. फिर मकई के खेत ले जाकर धारदार दबिया से हमला कर घटना को अंजाम दिया गया. कांड में पर्याप्त अभियोजन साक्ष्य संकलित करते हुए शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया गया है. टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, अंचल पुलिस निरीक्षक, ठाकुरगंज संदीप कुमार, पौआखाली थानाध्यक्ष अशुतोष मिश्रा, पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार, सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, , थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक अंगद कुमार, तकनीकी सेल के इरफान हुसैन, रवि रंजन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel