13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बालू लदा ट्रैक्टर पुलिस ने किया जब्त

पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की सुबह चिचुआबाड़ी-पोठिया मुख्यपथ के पतिलाभाषा गांव के समीप पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है.

पहाड़कट्टा. पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की सुबह चिचुआबाड़ी-पोठिया मुख्यपथ के पतिलाभाषा गांव के समीप पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डोंकनदी के बारहकोनिया बालू खदान से अवैध रूप से बालू लेकर एक ट्रैक्टर पोठिया की ओर जा रही है. जिसपर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पतिलाभाषा गांव के समीप पहुंची. ईधर पुलिस वाहन को देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस टीम के द्वारा ट्रैक्टर को जब्त कर सूरक्षार्थ थाना परिसर में लाकर रखा गया है. ट्रैक्टर चालक या मालिक के द्वारा बालू से संबंधित किसी प्रकार का माइनिंग चालान प्रस्तुत नहीं किया गया है. ईधर खनन विभाग को बालू लदे ट्रैक्टर के जप्ती की सूचना दी गयी और पुलिस के द्वारा अग्रोतर कार्रवाई की जा रही है. अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि अवैध बालू खनन को लेकर गश्ती दल को आवश्यक निर्देश दिए गए. सड़कों पर बालू लदे सभी ट्रक एवं ट्रैक्टरों की लगातार जांच की जा रही है. वैध कागजात नहीं रहने पर खनन विभाग के द्वारा उचित जुर्माना लगाया जा रहा है. अवैध बालू खनन की छापेमारी में अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel